भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरीडोर को लेकर अहम ​बैठक

विदेश

करतारपुर गलियारे को जल्द से जल्द पूरा करने और श्रद्धालुओं के आवागमन के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच आज एक बार फिर से बैठक हो रही है। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच होने वाली ये दूसरी बैठक है। यह बैठक बाघा बॉर्डर पर सुबह 9:30 बजे शुरू हो चुकी है। बैठक दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इस बैठक में खालिस्‍तानी आतंकियों के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

गोपाल सिंह चावला करतारपुर कॉरिडोर कमेटी से बाहर
इस बैठक से पहले पाकिस्तान ने खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल चावला को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बाहर कर दिया है। गोपाल सिंह चावला अब करतारपुर कॉरिडोर कमेटी का सदस्य भी नहीं है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष करतारपुर कॉरिडोर को बनाने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी। इसे नवंबर में गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

दोनों पक्ष अलग-अलग करेंगे प्रेस वार्ता
रविवार को दोनों देशों के बीच ये बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू हो चुकी है। जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद दोनों पक्ष अलग-अलग प्रेस वार्ता करेंगे। भारत की तरफ से संयुक्त सचिव एससीएल दास और दीपक मित्तल होंगे। वहीं पाकिस्तान की तरफ से साउथ एशिया सार्क के डायरेक्टर जनरल डॉ. मोहम्मद फैजल होंगे।

Back to Top