हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा की तारीख आगे बढ़ीं...

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश बोर्ड यानि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2021 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नए परीक्षा कार्यक्रम को माने तो बोर्ड ने 30 जनवरी 2021 को जारी विभिन्न परीक्षा तिथियों में आंशिक रूप से संशोधन किया है। आप सभी को बता दें कि MP बोर्ड द्वारा 18 मार्च 2021 को शेयर किये गये अपडेट को माने तो हाई स्कूल की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तक और हायर सेकेंड्री परीक्षाएं 1 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित की जाने वाली है. वहीं MP बोर्ड से सम्बद्ध राज्य में स्थित विभिन्न विद्यालयों में हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री कक्षाओं की इस साल की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर विजिट करके संशोधित परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी एमपी बोर्ड रिवाइज्ड टाईम-टेबल 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए किन परीक्षाओं की तिथियों में हुआ है संशोधन-

हाई स्कूल – गणित – नई परीक्षा तिथि 19 मई (पूर्व तिथि – 15 मई)

हायर सेकेंड्री – गणित – नई परीक्षा तिथि 11 मई (पूर्व तिथि – 20 मई)

हायर सेकेंड्री – भारतीय संगीत – नई परीक्षा तिथि 18 मई (पूर्व तिथि – 11 मई)

हायर सेकेंड्री – इन्फोरमेटिक प्रेक्टिसेस – नई परीक्षा तिथि 12 मई (पूर्व तिथि – 21 मई)

आप सभी जानते ही होंगे मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इससे पहले हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं के लिए टाईम टेबल 30 जनवरी को जारी किया गया था। वैसे हर साल के जैसे ही इस साल भी मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं पेन और पेपर मोड से आयोजित की जाएंगी।

Back to Top