जन्मसाष्टमी पर बने इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

देश

नई दिल्ली: पूरे देश में आज जन्माष्टमी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मंदिरों में जश्न मनाने की तैयारियां हो चुकी है. किन्तु मौसम इस जन्माष्टमी के जश्न में खलल डाल सकता है. दरअसल, मौसम विभाग ने जन्माष्टमी के अवसर पर बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

Krishna Janmashtami 2021: Sri Krishna Janmashtami date, history and puja  timing - Information News

मौसम विभाग ने हफ्ते की शुरुआत में देश की राजधानी दिल्ली में मौसम की खराब परिस्थितियों का पूर्वानुमान जाहिर किया है. विभाग ने दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वर्तमान में दिल्ली में हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं और शाम तक बारिश होने का अनुमान है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के राज्यों (केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.



वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और तेलंगाना में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि इस सीजन में उत्तराखंड पहले ही काफी तबाही झेल चुका है.

 

 

Back to Top