खाड़ी में तनाव: भारतीय नौसेना ने कसी कमर

देश

नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट के तनाव को लेकर भारतीय नौसेना ने भी कमर कस ली है। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसी परिस्थिति बनी तो फारस की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत वहां से भारत के कॉमर्शियल जहाजों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम करेंगे।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि आईएनएस त्रिखंड युद्धपोत इनदिनों फारस की खाड़ी में तैनात है। साथ ही आईएनएस सुमेधा भी करीब ही अदन की खाड़ी में एंटी-पायरेसी पैट्रोलिंग के लिए तैनात है। ऐसे में अगर फारस की खाड़ी से भारतीय तेलवाहक या दूसरे मालवाहक जहाजों को निकालने की जरूरत पड़ी, तो भारतीय युद्धपोत उन्हें सुरक्षित एस्कॉर्ट कर वहां से निकालने का काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारत के 8-10 मर्चेंट वैसेल यानि जहाज मौजूद हैं। यदि अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध हुआ, तो इन सभी जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना की ही होगी। यह भी गौरतलब है कि इसके लिए भारतीय नौसेना ने पिछले साल जून में ऑपरेशन संकल्प के दौरान अभ्यास किया था।

Back to Top