आधार को पैन से लिंक करवाने की डेट आगे बढ़ी

व्यापार

मई महीने के समाप्त होने में अब केवल चार दिन का समय शेष बचा है और उसके बाद जून की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में जून के महीने में आपके पास करने को कई काम होंगे। लेकिन एक काम जो सबसे बड़ा है वो है आधार कार्ड को पैन से लिंक करवाने का। जिसे आपको 30 जून तक करवाना है।

 

इससे पहले आधार को पैन से लिंक करवाने की लास्ट डेट 31 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था। ऐसे में आपने अगर अभी भी इसे लिंक नहीं करवाया है तो आपको 30 जून तक जरूर करवा लेना चाहिए। ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

अगर आप 30 जून तक यह काम नहीं करवा पाते है तो आपको परेशान भी होना पड़ेगा और जुर्माना भी देना होगा। आपको 30 जून के बाद पैन आधिर लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की फीस देनी होगी। तभी आप जून महीने के बाद पैन-आधार लिंक करा पाएंगे।

Back to Top