कॉरोनो से एलर्ट के लिए अब गूगल भी आया सामने

विदेश

कैलिफोर्निया। चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर दुनिया का सबसे भरोसेमंद सर्च इंजन अब गूगल भी कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आया है।

कोरोना वायरस की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए गूगल ने लोगों को और ज्यादा जागरूक करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग के माध्यम से दी।

सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल सर्च, गूगल मेप्स, यू-ट्यूब और अन्य टीमें कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं। साथ ही ये टीमें इस वायरस से जुड़ी झूठी खबरों और वीडियो पर रोक लगाने का काम भी कर रही हैं। पिचाई ने बताया कि गूगल का एसओएस अलर्ट कोरोना वायरस से जुड़ी सही खबरें, बचाव के उपाय और जानकारी सीधे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईजेशन से लेकर लोगों तक पहुंचाएगा।

Back to Top