जिनपिंग 2037 तक रहेंगे सत्ता में: केविन रड

विदेश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने राजधानी दिल्ली के मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (एमपी-आईडीएसए) में एक व्याख्यान में बोलते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आने वाले कम से कम 10 से 15 साल तक चीन की सत्ता में रहेंगे। इस मौके पर पूर्व आस्ट्रेलियाई पीएम ने यह भी कहा कि दुनिया को लेकर उनके नजरिए के बारे में अच्छे से समझने की आवश्यकता है।

उन्होंने ये भविष्यवाणी अपनी पुस्तक 'द अवॉइडेबल वॉर: द डेंजर्स ऑफ ए कैटस्ट्रोफिक कॉन्फ्लिक्ट बिटवीन यूएस एंड शी जिनपिंग्स चाइना' के विमोचन के मौके पर कहीं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड को चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।

किताब के बारे में चर्चा करते हुए रड ने आगे कहा कि ये तय मानकर चलिए कि शी जिनपिंग फिर से निर्वाचित होंगे। वहां किसी वैकल्पिक उम्मीदवार को लेकर कोई जानकारी नहीं है। रड ने कहा कि शी जिनपिंग कम से कम 2037 तक हमारे साथ रहेंगे। शी जिनपिंग की उम्र का जिक्र करते हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि जिनपिंग अभी 69 साल के हैं और 2037 तक वह 84 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस तथ्य को मान लेना चाहिए कि शी जिनपिंग चीन के साथ लंबे समय तक रहेंगें।

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि आने वाले सालों में चीनी अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन शी की रणनीतिक दृष्टि की एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके कारण निजी क्षेत्र को मिली संचालन की पूर्ण स्वतंत्रता पर कई स्तरों पर लगाए गए प्रतिबंध होंगे।

Back to Top