कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर सीबीआई के अधिकारियों ने कसा शि​कंजा

देश

सीबीआई ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और मोजर बेयर के कई पूर्व सीनियर अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एजेंसी ने रतुल पुरी और मोजरबेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने कंपनी के ऑफिसों और आरोपी डायरेक्टरों के घर सहित छह जगहों पर छापे मारे है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें कंपनी मोजरबेयर, प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशकों- नीता पुरी, संजय जैन और विनीत शर्मा शामिल है।

बाथरूम से भागे रतुल
बीते महीने रतुल पुरी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर MTNL बिल्डिंग में ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। उन्हें ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे कुछ देर पूछताछ चली लेकिन इसी बीच उन्हें अंदेशा हुआ कि ईडी की टीम गिरफ्तार कर लेगी। रतुल ने ईडी दफ्तर में जांच अधिकारी से टॉयलेट जाने की बात कही। वह टॉयलेट गए और फिर वहां से गायब हो गए।

354 करोड़ रुपये के घोटाले में मुकदमा दर्ज
जब काफी देर तक जांच अधिकारी के पास रतुल नहीं पहुंचे तो ईडी की टीम ने बाथरूम और ईडी दफ्तर में उन्हें हर जगह खोजा मगर वे कहीं नहीं मिले। फिर ईडी की टीम रतुल के दिल्ली के घर और दफ्तर पहुचीं मगर वे वहां भी नहीं मिले। सीबीआई ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अदालत में पूरी के लिए अभिषेक मनु सिंघवी और विजय अग्रवाल उनका पक्ष रख रहे हैं।

Back to Top