क्या लोकसभा चुनावों में भी15 सीटों पर प्रत्याशी बदल सकती है भाजपा...

देश

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के बाद अब प्रदेश की भाजपा इकाई भी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटने वाली है। इसको लेकर तैयारिया शुरू हो चुकी है। बता दे की इसी साल अप्रैल में देश में लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में सूत्रों की मानें तो राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर इस बार बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी।

 

खबरें तो यह भी है की पार्टी 15 सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। क्योंकि 7 सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। उसमें से चार को जीत मिली, इन चार में एक राज्यसभा सांसद भी है। वहीं लोकसभा के तीन सांसद बुरी तरह हार गए है। ऐसे में पार्टी उन सांसदों को दोबार मौका देने के मूड में नहीं है।

 

 

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 15 से 16 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इसमें दो दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां का नाम भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो राजस्थान की जोधपुर, पाली, भरतपुर, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़-बारां, चित्तौड़गढ़, बीकानेर और भीलवाड़ा लोकसभा सीटों पर कोई बदलाव नहीं होगा।

Back to Top