महिला को ऑनलाइन कर्ज लेना पड़ गया महंगा, कंपनी के कर्मचारियों ने किया ऐसा काम !

मध्यप्रदेश

ग्वालियर की एक महिला को ऑनलाइन कर्ज लेना भारी पड़ गया और महिला ने जिन फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया उन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उसकी कॉल हिस्ट्री हैक कर महिला के रिश्तेदार दोस्तों और पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजे गए जिसके बाद पीड़िता ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

 

बता दें कि, एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदरगंज थाना इलाके में रहने वाली महिला ने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कर्ज लिया था जिसका कुछ हिस्सा वह चुका भी चुकी थी बाकी के हिस्से को चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उस पर दबाव बनाया गया और उसकी कॉल हिस्ट्री हैक कर मोबाइल से नंबर निकाल कर देते युवती को अश्लील मैसेज भेजे गए।

 

फिलहाल ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Back to Top