छत्तीसगढ़ : केमिकल भरे रंगों के इस्तेमाल से बचें, बिहान समूह की महिलाओं ने तैयार किया ​हर्बल गुलाल

छत्तीसगढ़

बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन की पहल पर बिहान समूह की महिलाएं इन दिनों हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं,होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में त्योहारों में केमिकल भरे रंगों का इस्तेमाल ना हो इसलिए समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल बनाकर इसकी बिक्री करना भी शुरू कर दिया है।

 

होली नजदीक है और होली के इस त्यौहार में आपको केमिकल भरे रंगों की खरीदारी करना ना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत चिनिया शिवपुर गौठान में बिहान समूह की गायत्री महिला समूह के द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है जिससे न तो आपके चेहरे का रंग फीका होगा न ही कोई एलर्जी। सबसे अच्छी बात यह है कि हर्बल गुलाल तैयार करने वाली समूह की महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं और इस बार अबीर गुलाल की बिक्री से इनकी होली भी रंगों से भरी होने वाली है। समूह की महिलाएं आरारोट के आटे में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके गुलाल का निर्माण करने में लगी हुई हैं। हर्बल गुलाल तैयार करने वाली महिलाओं के चेहरे भी खिले हुए हैं क्योंकि इसकी बिक्री से उनकी अच्छी आमदनी भी हो रही है।

 

समूह की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग की वजह से ही हर्बल गुलाल बनाने में वह सक्षम हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि अगले बार और भी ज्यादा मात्रा में वह हर्बल गुलाल का निर्माण करेंगे क्योंकि सामान्य बाजारों में बिकने वाले गुलाबों से यह ज्यादा बेहतर है इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं है।

 

जिला पंचायत की सीईओ रीता यादव ने भी महिलाओं के मेहनत की तारीफ की उन्होंने कहा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास प्रशासन करेगा।

Back to Top