सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड पंचायत चुनाव में दखल देने से किया इनकार

देश

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड पंचायत चुनाव में दखल देने से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत में पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण की मांग को लेकर को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने पहले के आदेश के अनुसार, इस मामले में हस्तक्षेप करने से साफ़ इनकार कर दिया है.

 

शीर्ष अदालत में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी. बता दें कि झारखंड में चार चरणों में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. मगर इस चुनाव में OBC को आरक्षण नहीं दिया गया है. ओबीसी आरक्षण को लेकर ही उन्होंने याचिका दाखिल की थी. बता दें कि झारखंड में 14 मई से पंचायत चुनाव शुरु होने हैं. इसके तहत 16 जिलों के तहत 50 ब्लॉक्स की 1,127 पंचायतों में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे और मतगणना 17 मई को होगी. 

 

 

 

पंचायत चुनाव के पहले दौर के लिए नामांकन 23 अप्रैल को पूरा हुआ था, जिसमें कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया था.राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल 758 नामांकन प्राप्त हुए हैं, 4,024 पंचायत समिति सदस्यों के लिए, 5,965 प्रत्याशी मुखिया पदों के लिए और 18,600 नामांकन पंचायत सदस्यों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे.

Back to Top