छिंदवाड़ा के देवगढ़ किले की बावलियों का मनरेगा के तहत जीर्णोद्घार

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित देवगढ़ के किले की बावलियों और कुओं का जीर्णेाद्घार मनरेगा के जरिए कराया जा रहा है। प्रथम चरण का कार्य जारी है। एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन मिशन की परियोजना अधिकारी नीलू चौबितकर द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, देवगढ़ का किला व उसके आसपास 900 बावलियां और 800 कुएं हैं, जिन्हें तत्कालीन शासकों ने बनवाया था। अभी तक 46 बावलियों और 12 कुओं की खोज की जा चुकी है। निर्धारित कार्ययोजना में मनरेगा के अंतर्गत प्रथम चरण में 29.18 लाख रुपये की लागत से सात बावलियों का जीर्णोध्दार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि द्वितीय चरण में 79.35 लाख रुपये की लागत से 14 बावलियों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। इस कार्य से जहां मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार मिल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति सदृढ़ हो रही है, वहीं देवगढ़ की जल संरचनाएं सुधरने से इस क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य होगा, जिससे भविष्य में खेती करने में मदद मिलेगी और पीने के लिए भी पानी की उपलब्धता रहेगी।

Back to Top