पीपीटी मॉडल के तर्ज पर बनेगा इंदौर रेलवे स्टेशन

मध्यप्रदेश

इंदौर में पीपीटी मॉडल के तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा जिसको लेकर रेलवे मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। अब पश्चिम रेलवे जल्द ही रेलवे स्टेशन को लेकर टेंडर जारी करने वाला है।

 

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 2000 करोड़ की लागत से इंदौर के रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा जिसमें खासकर पार्किंग, होटल व मॉल बनाए जाएंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन के नक्शे को रेलवे मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही टेंडर निकालकर पश्चिम रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू किया जायेगा। 

 

सांसद ने बताया कि इंदौर में बनने वाले स्टेशन 50 वर्ष बाद इंदौर में आने वाले यात्रियों के हिसाब से बनाया जाएगा जिसमें यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। वही इंदौर को वन्दे भारत ट्रेन नहीं मिलने को लेकर सांसद ने कहा है कि उनकी इस विषय पर रेल मंत्री से बात हुई है। जल्द ही इंदौर को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलेंगी।

 

Back to Top