राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 0.06 प्रतिशत

देश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में आज सोमवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में करीब 58 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में 3 मरीजों की मौत हो गई है। सक्रिय मामले अभी दिल्ली में 567 हैं। संक्रमण दर घटकर अब 0.06 प्रतिशत रह गई है।


एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,030 हो गई है। दिल्ली में अब तक 14,09,968 लोगों को रिकवर किया जा चुका है।


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब दिल्ली में 59410 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं 24 घंटे में 11354 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। वहीं करीब 11212 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं।

Back to Top