आईपीएल 2019 : बैंगलोर की टीम आज उतरेगी मुंबई के खिलाफ

खेल

छह मैचों के बाद पहली जीत मिलने से उत्साहित बैंगलोर की टीम सोमवार को मुंबई के खिलाफ उतरेगी। विराट की टीम लंबे इंतजार के बाद मिली जीत की इस लय हो जारी रखना चाहेगी। बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली के 67 रन और एबी डीविलियर्स के नाबाद 59 रन की बदौलत पंजाब के खिलाफ शनिवार को आठ विकेट से जीत हासिल की।

बैंगलोर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर
जानकारी के अनुसार बैंगलोर की टीम काफी हद तक अपने कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर एबी डीविलियर्स पर निर्भर कर रही है। सोमवार को जब विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाना है तब कप्तान विराट कोहली मुंबई के दर्शकों के सामने बल्ले से अपना मैजिक दिखाना चाहेंगे। पंजाब के खिलाफ जीत के बावजूद बैंगलोर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और उसे प्लेऑफ की होड़ में कायम रहने के लिए अपना हर मैच जीतना जरूरी है। कोहली और डीविलियर्स रन बना रहे हैं।

पार्थिव ने सात मैचों में 191 रन बनाए
इसी के साथ इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने पिता के अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती होने के बावजूद प्रतिबद्धता दिखाते हुए बल्ले से प्रमुख योगदान दिया है। पार्थिव ने सात मैचों में 191 रन बनाए हैं। अक्षदीप नाथ, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को जिम्मेदारी संभालनी होगी।

Back to Top