दो सगे भाइयों ने मिलकर की कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष की हत्या

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : एक माह के दौरान परासिया में हुई दो युवकों की जघन्य हत्या से कोयलांचल क्षेत्र चर्चा में आ गया। नए साल की शुरुआत एवं प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही चांदामेटा के 24 वर्षीय युवक राजा डेहरिया की जिस जघन्य तरीके से हत्या हुई। क्षेत्रवासी अभी उससे उभरे भी नहीं थे कि बीती रात्रि लगभग 11 बजे कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष 35 वर्षीय राजेंद्र यदुवंशी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने जिस दिलेरी के साथ हत्या को अंजाम दिया, उससे लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आता। जबकि छिंदवाड़ा जिला प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है लेकिन उसके बावजूद शायद पुलिस गंभीर अपराधों को रोकने में असफल साबित हो रही है।

पुलिस जानकारी के अनुसार परासिया सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र यदुवंशी रात्रि लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल से ईडीसी केम्प अपने धर जा रहा था उसी दौरान रेलवे पुल के समीप चलती बाईक पर हमलावरो ने बेसबॉल बल्ला से पहले मृतक के सिर पर वार किया जिससे राजेंद्र नीचे गिर गया उसके बाद धारदार हथियार से पेट एवं सर पर वार कर राजेंद्र की हत्या कर दी और भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में सुनोयोजित तरीके से रेकी कर हत्या के आरोपियों का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल ढाबा संचालक सौरभ एवं गौरव सिंग को गिरफ्तार किया। एवं जांच करने उपरांत पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौपा घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

बता दें कि मृतक फिलहाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। वह शादीशुदा था और परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं। घटना के बारे में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि रात में ही पुलिस टीम बनाकर बायपास रोड से आरोपी सौरभ 20 वर्ष एवं गौरव 19 वर्ष पिता शैलेंद्र सिंह राजपूत को बाईपास रोड पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/14 धारा 302, 34 का मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया है। आरोपियों के पास से चाकू, बेसबॉल बल्ला, दो मोबाइल, उनके खून लगे कपड़े एवं स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 28 सीए 7711 जप्त की गई है।

Back to Top