पुलिस की तत्परता से नाबालिग सहित आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : कुरवाई थाना अंतर्गत ग्राम ककरूआ मैं 28 तारीख को रेखा रैकवा पत्नी कल्लू रैकवार आयु 36बर्ष ने कुरवाई थाने में अपनी 16 बर्षीय नावालिग बेटी के गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी। कुरवाई पुलिस ने अपनी तत्परता से महज़ 72 घंटे में गुमशुदा नाबालिक बच्ची सहित आरोपी सलमान खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम ककरुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सुमन ने बताया कि जब हमने पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 31/19 धारा 363ipc के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हमारे विवेचक ने विवेचना की तो हमें जानकारी मिली कि सलमान नाम का युवक अक्सर रेखा रैकवार के घर के आसपास घूमता रहता था और जिस दिन से लड़की गायब है, उस दिन से वो लड़का भी लापता है जब हमें मामला दो समुदाय के मध्य का होकर संवेदनशील होने की जानकारी लगी तो पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा अपहता नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल की दस्तयाबी एवं आरोपी सलमान पुत्र अशफाक खान की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम बनाकर संभावित क्षेत्रों में खोज की तो हमें पता चला कि आरोपी जयपुर भाग सकता है हमने अपने उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जयपुर रवाना की तो वहां पर हमारी टीम ने नावालिग बच्ची की दस्तयाबी कर आरोपी को पकड़ कुरवाई थाने लाया गया। आरोपी पर धारा 363,376(2)(m),506 ipc,366 ipc,5/6पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया एवं लड़की को परिजनों के सुपर्द कर दिया।

 

Back to Top