उन्नाव दुष्कर्म मामले में जांच पूरी, सीबीआई अदालत में दाखिल करेगी रिपोर्ट

देश

उन्नाव दुष्कर्म मामले में पहली एफआईआर की जांच पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई (CBI) जल्द लखनऊ सीबीआई अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है। सीबीआई यह कदम दो दिन पहले एम्स में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता का बयान रिकॉर्ड करने के बाद उठा रही है। सूत्रों के अनुसार, मामला पीड़िता को कानपुर के एक घर में रखकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई एफआईआर का है, जिसमें पीड़िता ने इल्जाम लगाया था कि उसे एक घर में रखकर भी उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

रिपोर्ट तैयार
सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों शुभम सिंह, नरेश तिवारी और बृजेश यादव के खिलाफ CBI ने जांच पूरी कर ली है और इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। ये मामला उन्नाव दुष्कर्म मामले में दर्ज सबसे पहली एफआईआर में नामजद आरोपियों से संबधित है। यह FIR पीड़िता की मां ने 20 जून 2017 को दर्ज कराई थी। इन तीनों को पहले गिरफ्तार किया गया था, किन्तु कुछ समय में यह तीनों जमानत पर बाहर आ गए थे।

आईपीसी की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
इससे पहले सीबीआई ने मामले के मुख्य आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर और उसकी महिला साथी शशि के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 363, 366, 376 व 506 के तहत आरोपपत्र दायर कर चुकी है। सीबीआई ने दूसरा आरोपपत्र पांच आरोपियों (अतुल, विनीत, बउवा, सोनू शशि उर्फ सुमन) के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 147, 148, 149, 323, 504, 506 व 302 के तहत दायर किया था।

Back to Top