सरकार की इस योजना के तहत आप भी हर साल पा सकेंगे 36 हजार रुपए, पढ़े पूरी खबर

व्यापार

केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक योजना पीएम किसान मानधन योजना भी है, जिसके माध्यम से किसान हर साल 36 हजार रुपए हासिल कर सकते हैं। इस योजना को विशेष रूप से गरीब किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया गया है।

केन्द्र सरकार की पीएम किसान मानधन योजना के लिए 18 से लेकर 40 साल तक के किसान आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि उम्र के आधार पर ही इस योजना में निवेश राशि को तय किया जाता है।

किसानों के पास इसमें 55 से लेकर 200 रुपए तक की राशि निवेश करने का मौका होता है। पीएम किसान मानधन योजना में 60 की उम्र होने तक निवेश करना होगा। इसके बाद आप हर महीने 3 हजार रुपए यानी सालाना 36 हजार प्राप्त हो सकेंगे। 

Back to Top