रायपुर में हनुमान जयंती पर मंदिरों में मची धूम,निकली शोभायात्रा,गूंजा जय श्रीराम

छत्तीसगढ़

चैत्र पूर्णिमा पर चित्रा नक्षत्र एवं सर्वार्थसिद्धि समेत अन्य योगों के संयोग में हनुमान जयंती श्रद्धा उल्लास से मनाई जाएगी। इस साल हनुमान जयंती इसलिए खास है कि यह मंगलवार के दिन पड़ रही है। मंगलवार को ही चित्रा नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग में हनुमान का जन्म हुआ था। तीन ऐतिहासिक हनुमान मंदिरों के अलावा गली-मोहल्लों के 50 से अधिक मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात तक भक्तिभाव छाया रहेगा।

लाखे नगर, सुंदर नगर, फूल चौक, गुढ़ियारी आदि इलाकों में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमानजी की लीलाओं से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। जयंती के एक दिन पूर्व झांकियों को सजाने का कार्य जोर शोर से चला।

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा खारुन गंगा महाआरती जनसेवा समिति के प्रमुख वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में बनारस की तर्ज पर महादेव घाट में महाआरती की जाएगी। प्रत्येक पूर्णिमा को होने वाली यह 18वीं महाआरती होगी।

श्री हनुमान एवं शनि सेवा समिति कबीर चौक, रामनगर में 22 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। पं.गोपीप्रसाद तिवारी ने बताया कि 24 अप्रैल को भोग भंडारा और 26 अप्रैल को पं.लल्लू महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Back to Top