जानिए कौन हैं देशभर से पकड़े गए 6 आतंकी

देश

 

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि त्योहारों का सीजन (दशहरा, नवरात्र, रामलीला) आतंकियों की हिट लिस्ट में था, जिसमें किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया जाना था. गिरफ्तार किए गए आतंकियों में जीशान, ओसामा, आमिर जावेद, जान मोहम्मद, मूलचंद उर्फ लाला, अबू बकर शामिल हैं. इन्हे स्पेशल सेल ने दिल्ली सहित, यूपी के अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है.

जीशान कमर:- 28 साल के जीशान को उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया गया है, जीशान ने एमबीए किया हुआ है और दुबई में अकाउंटेंट के रूप में म कर चुका है. फिर कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में वह घर आया था. यहां वह अब खजूर का कारोबार कर रहा था.

 


ओसामा:- दिल्ली से धराया 22 वर्षीय ओसामा का परिवार ड्राई फ्रूट का कारोबार करता है. इस कारण ओसामा कई बार कारोबार के सिलसिले में मिडिल ईस्ट के देशों में आता-जाता रहा है. आरोप है कि आतंकी ट्रेनिंग के लिए वह पहले मस्कट गया और फिर समुद्र के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा.

 

आमिर जावेद:- 31 साल का आमिर यूपी के लखनऊ से पकड़ा गया. आमिर, जीशान का रिश्तेदार है. आमिर सऊदी अरब के जेद्दा में कई साल नौकरी कर चुका है. वह मजहबी तालीम भी देता था. आमिर जावेद के पिता और भाई को अब भी यकीन नहीं है कि उनके बेटे का कोई अंडरवर्ल्ड या आतंकी ताल्लुक है. ढाई वर्ष पूर्व आमिर का निकाह हुआ था. घरवालों का कहना है कि बेटा तो अपने काम से काम रखता था. सुबह काम पर जाता और शाम को सीधा घर लौटता था.

 

जान मोहम्मद:- 47 वर्षीय जान मोहम्मद पेशे से एक ड्राइवर है. जान मोहम्मद शेख उर्फ़ ‘समीर’ को वर्ष 2001 में असॉल्ट के एक मामले में अरेस्ट किया जा चुका है. जान मोहम्मद का परिवार मध्य मुंबई के सायन में रहता है. वो कई सालों से यहां रह रहा है और लगभग एक दशक पूर्व उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है.

 

मूलचंद उर्फ़ लाला:- 47 साल के मूलचंद उर्फ लाला के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं, लाला डी-कंपनी के भी संपर्क में था. भारत में वह किसानी करता था.

 

अबू बकर:- 23 साल का अबू बहराइच का निवासी है. पहले यह जेद्दा में नौकरी करता था फिर कुछ साल पहले वापस आ गया था. वर्ष 2013 में उसने देवबंद में मदरसे में तालीम ली थी. बहराइच के कैसरगंज इलाके में अबू बकर अपने भाई मोहम्मद उमर के साथ रहता था. इनके पिता सुन्ना खान सऊदी के जेद्दा शहर में बीते कई वर्षों से रह रहे हैं. मोहम्मद उमर ने अपने भाई को निर्दोष बताया है. अबू बकर विवाहित है और उसकी एक बच्ची भी है.

 

बता दें कि, दिल्ली की एक कोर्ट ने इन 6 आतंकियों में से 4 को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं 2 अन्य आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने उन दो आतंकियों की भी रिमांड मिलने की संभावना जताई है.

00000000000

भारत को जल्द मिलेगी एक और वैक्सीन

भारत को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए जल्द ही सिंगल डोज वैक्सीन मिलने वाली है. दरअसल, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में रूस निर्मित स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light) के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनुमति दे दी है. खास बात ये है कि ये सिंगल डोज वैक्सीन है, जिसके एक डोज के बाद दूसरे डोज की आवश्यक्ता नहीं होगी, यानी इसकी एक ही डोज पर्याप्त होगी. वर्तमान में भारत में लगने वाली सभी टीकों का दो खुराक लेना पड़ता है.

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा भारतीय लोगों पर स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के ट्रायल के लिए मिली अनुमति से कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए एक और हथियार के मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. स्पुतनिक लाइट को ट्रायल की अनुमति देने के लिए कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने अनुशंसा की थी.



जुलाई में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए की गई सिफारिश को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति ने खारिज कर दिया था. समिति ने कहा था कि इस वैक्सीन का भारतीय आबादी पर ट्रायल नहीं हुआ है, ऐसे में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.

Back to Top