सनराइजर्स हैदराबाद में पंजाब किंग्स को दी मात

खेल

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रन के करीबी अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत से हैदराबाद के 6 अंक हो गए हैं. मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई थीं. हैदराबाद की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज ने एक ओवर में 6 की जगह 9 गेंदें फेंक डाली. यानी पंजाब किंग्स को जीत के लिए 2 अतिरिक्त गेंदें मिली, फिर भी आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह 26 रन ही बना सके. आखिरी ओवर में 3 कैच भी ड्रॉप हुए. लेकिन पंजाब को ये दोनों बल्लेबाज जीत नहीं दिला सके. 130 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले उनादकट आखिरी ओवर में 107 की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

आखिरी ओवर यानी 6 गेंद पर पंजाब किंग्स को 29 रन चाहिए थे. पंजाब की ओर से क्रीज पर शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) मौजूद थे. पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा की नजरें इन दोनों बल्लेबाजों पर टिकी हुई थीं, जो स्टेडियम पहुंचकर टीम को चीयर कर रही थीं. एक एक गेंद पर स्टेडियम में शोर हो रहा था. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी ओवर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को दिया. उनादकट की पहली गेंद पर आशुतोष ने छक्का जड़ दिया. बाउंड्री के नजदीक नीतीश रेड्डी ने कैच छोड़ दिया और गेंद बाउंड्री के बाहर गिरी. अगली दो गेंदें वाइड रहीं. दूसरी गेंद पर आशुतोष ने फिर छक्का जड़ा, इस गेंद पर अब्दुल समद ने आशुतोष का कैच छोड़ दिया. तीसरी गेंद पर 2 रन बने. चौथी गेंद पर आशुतोष ने दो रन लिए. 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने आशुतोष का कैच टपका दिया. जिसपर एक रन बना. छठी और आखिरी गेंद पर 6 रन बने. इस तरह पंजाब को 2 रन से हार मिली.

Back to Top