सूरजपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 8 वर्षीय बच्ची स्वाइन फ्लू की चपेट में

छत्तीसगढ़

सूरजपुर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है, यहाँ 8 वर्षीय बच्ची स्वाइन फ्लू के चपेट में पाई गई है। जिसको लेकर स्वास्थ विभाग एलर्ट हो गया है। बता दें कि जिले में यह स्वाइन फ्लू का पहला मामला है। दरअसल सूरजपुर के भटगांव इलाके की 8 वर्षीय बच्ची की तबियत खराब होने की वजह से उसे भटगांव के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया था। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर कर दिया था। अम्बिकापुर में जांच के दौरान मरीज को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। जिसके बाद कुछ दवा देकर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।

इसकी जानकारी जिला अस्पताल सूरजपुर को दी गई, जानकारी मिलने के बाद जिले का स्वास्थ अमला एक्टिव हो गया और स्वास्थ्य विभाग एहतियातन पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल सूरजपुर में रख कर डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित बच्ची की स्थिति सामान्य है,लेकिन इंफेक्शन ना फैले इसलिए उसे अस्पताल में ही रखा गया है वहीँ स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्थानीय लोगो में दहशत है।

 

Back to Top