इंफोसिस के शेयर की कीमतों में उछाल

व्यापार

मुंबई। वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रमुख इंफोसिस की शेयरों की कीमतों में 13 जनवरी को शुरुआती कारोबार में तीन फीसदी ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 2019 में समाप्त तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर नतीजे की जानकरी दी।

तीसरी तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 10.9 फीसदी बढ़कर 4,457 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछली तिमाही में यह 4,019 करोड़ रुपये ही रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 2 फीसदी बढ़कर 23,092 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 22,629 करोड़ रुपये थी।

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी छलांग लगाई और दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर चले गए। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी फिर नई ऊंचाई को छूने के बाद 12,300 के ऊपर बना हुआ था। सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 219.16 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 41,818.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 59.45 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,316.25 पर बना हुआ था।

Back to Top