राफेल सौदा: कांग्रेस का सरकार पर SC को गुमराह करने का आरोप

देश

राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले के बाद भी इस पर विवाद जारी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति (पीएसी) प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर राफेल मामले में झूठ बोलकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

शनिवार को खड़गे ने कहा, सरकार को राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट के बारे में गलत तथ्य पेश कर सुप्रीम कोर्ट को ‘गुमराह’ करने के लिये माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं पीएसी के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटॉर्नी जनरल (एजी) और सीएजी को यह बात पूछने के लिए तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई.

खड़गे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन यह जांच एजेंसी नहीं है. राफेल सौदे की सिर्फ जेपीसी ही जांच कर सकती है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए उसकी जांच से जुड़ी याचिका खारिज कर दी थी. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, ‘हमें इस प्रक्रिया पर कोई संदेह नहीं है. हमें विमान की गुणवत्ता पर कोई संदेह नहीं है. हमारा देश बिना तैयारी के नहीं रह सकता है.’

Back to Top