RPF के डॉग स्क्वाड का सबसे चर्चित स्निफर डॉग सेवानिवृत्त

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को RPF के डॉग स्क्वाड का सबसे चर्चित स्निफर डॉग सेवानिवृत्त किया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम और कुंभ मेले के दौरान भी इस डॉग की सेवाएं ली गई थीं। उन्होंने बताया कि इस डॉग ने कई उठाईगीर, बदमाशों और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों की नाक में दम कर रखा था। वहीं, अब बैतूल RPF में तैनात रहा ये स्निफर डॉग जॉन आज अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गया।

जॉन को दी भावपूर्ण विदाई
मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित डॉग स्कवॉड में तैनात जॉन को इस अवसर पर भावपूर्ण विदाई दी गई। जॉन अब नागपुर के एक एनजीओ की देखभाल में रहेगा। 9 वर्ष दस महीने तक सेवा देने वाले जॉन ने अपनी सेवा में कई अवार्ड भी जीते हैं। कई प्रशस्ति पत्र से अफसरों ने उसके काम की प्रशंसा की है। स्क्वॉड के मास्टर जीएस सल्लाम के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम एक्सप्रेस हो या फिर कुंभ मेला या फिर रेलवे स्टेशनों पर नशे का कारोबार करने वाले हर कहीं जॉन ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

जॉन ने की लाखों लोगों के जान-माल की सुरक्षा
वहीं, एनिमल वेलफेयर से संबंधित आफिसर मानते हैं कि जिसने लाखों लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया, उसे रिटायरमेंट के बाद उपेक्षित कर दिया जाता है। सेवानिवृत्ति के बाद उसकी देखभाल, पेंशन, ग्रेज्युटी का इन्तजाम सरकार की तरफ से किया जाना चाहिए।

Back to Top