राजनांदगांव : कर्मचारियों ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव जिले के हाउसिंग बोर्ड विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों के बीच नहीं बन रही है। कर्मचारियों ने आज हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।

बेवजह कर्मचारियों को किया जा रहा था प्रताड़ित
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन के खिलाफ आज विभाग के दैनिक वेतन भोगी और नियमित अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से शिकायत की। यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी का कहना है कि कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन के द्वारा लगभग 4 वर्षों से यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें बेवजह प्रताड़ित भी किया जाता है।

हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने परेशान होकर उठाया कदम
वहीं दैनिक वेतन भोगी सहित नियमित कर्मचारियों को दूसरे कर्मचारियों के खिलाफ बेवजह की कार्रवाई करने का दबाव भी बनाया जाता है। इन सब बातों से परेशान होकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने आज कलेक्टर को लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही।

लोगों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी को लेकर लगा आरोप
हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ एसडीओ सहित अन्य कर्मचारी कार्यपालन अभियंता चंद्रशेखर बेलचंदन के व्यवहार से प्रताड़ित हो रहे हैं। विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि कार्यपालन अभियंता के द्वारा सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर जातिगत टिप्पणी की जाती है। वहीं एसटीएससी को शासकीय कार्यों में छूट नहीं होने सहित अन्य भ्रामक पोस्ट भी डाला जाता है, जिससे सामाजिक लोग आहत हैं

सीएस बेलचंदन के खिलाफ लिखित शिकायत
आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर और व्हाट्सएप ग्रुप में जातिगत भावनाओं को आहत करने के मामलों को लेकर कर्मचारी ने कलेक्टर को हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी सीएस बेलचंदन के खिलाफ लिखित शिकायत की है। मामले की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने एडीएम स्तर के अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई करने मामला उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही।

मामले की होगी जांच
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन के खिलाफ कर्मचारियों को उकसाने, प्रताड़ित करने, जातिगत टिप्पणी करने सहित कर्मचारियों से घरेलू काम करवाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी कर्मचारियों की शिकायत के बाद इस मामले की जांच करवाई जा रही है।

Back to Top