छत्तीसगढ़ में झीरम कांड पर सियासत शुरू

छत्तीसगढ़, देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित करेंगे. वे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भानपुरी के आमाबाल में जनसभा करेंगे. उनकी रैली से पहले छत्तीसगढ़ में झीरम नक्सल हमले पर सियासत गरमा गई है. एक तरफ, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस से सवाल पूछा है तो, दूसरी तरफ कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार किया है. नबीन ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी आखिर झीरम के दोषी पर मेहरबान क्यों? चरणदास महंत ने हमले के बाद क्या कहा, क्या किया सब जानते हैं. राहुल गांधी इसका जवाब दें 5 साल उनकी सरकार रही, फिर फी झीरम मामले में न्याय क्यों नहीं मिला?

 

इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि झीरम हमले की जांच शुरू से ही एनआईए कर रही थी. जांच एजेंसी ने हमारी सरकार को जांच के लिए सबूत नहीं दिए. इस दौरान बहुत सारे सबूत मिटा दिए गए. उन्होंने सवाल किया ये एनआईए की जांच है कि न्यायिक जांच रिपोर्ट. उन्होंने कहा कि नबीन का बयान बस्तर के हित और हक में नहीं है. मैं सिर्फ बस्तर का सांसद नहीं हूं, बल्कि वहां का बेटा हूं. मुझे हक है वहां को लेकर सवाल पूछने का. हमारे सवाल से बीजेपी घबरा गई है.

Back to Top