नगरीय निकाय उपलब्ध जल का आकलन कर बनायें कार्ययोजना

मध्यप्रदेश

नगरीय निकाय जल प्रदाय व्यवस्था एवं जल स्त्रोतों में उपलब्ध जल का आकलन कर आगामी माह में जल प्रदाय की कार्ययोजना बनायें। पेयजल परिवहन पर निर्भरता कम से कम रखी जाये। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास ने यह निर्देश सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि गर्मी में पेयजल का संकट नहीं होना चाहिए।

श्री व्यास ने कहा है कि जरूरी होने पर पेयजल परिवहन के प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से संचालनालय भेजें। उन्होंने कहा है कि यदि किसी जल स्त्रोत के अधिग्रहण की जरूरत है, तो तत्काल यह कार्यवाही करें। श्री व्यास ने कहा कि जिन नगरीय निकायों में पेयजल योजना का कार्य जारी है, उसे समय-सीमा में पूरा करवायें।

Back to Top