पेंशन घोटाला: मंत्री सज्जन सिंह ने किया पलटवार कहा, इस मामले को लेकर विजयवर्गीय बौखला रहे हैं...

मध्यप्रदेश

पेंशन घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान जारी है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह ने विजयवर्गीय को अहंकार में डूबा हुआ मूर्ख कहा है। वर्मा का कहना है कि विजयवर्गीय अहंकार पूर्ण बात कर रहे है जबकि अहंकार तो रावण का भी चूर-चूर हो गया था।

चोर की दाढ़ी में तिनका...
वर्मा ने कहा कि पेंशन घोटाले की जांच के मामले में उन्होंने अब तक किसी का नाम नहीं लिया है, फिर भी विजयवर्गीय इस मामले को लेकर बोखला रहे हैं, जो चोर की दाढ़ी में तिनके की तरह नजर आ रहा है। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पेंशन घोटाले की जांच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ ले।

अध्यादेश को मंजूरी देने के मामले पर बोले मंत्री..
इसी बयान पर अब सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि गरीबों के हक का पैसा खाने वालों को कमलनाथ सरकार नहीं छोड़ेगी। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्यपाल द्वारा अध्यादेश को मंजूरी देने के मामले पर कहा कि कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्यपाल को उस पर तुरंत निर्णय देना था, लेकिन इस मामले में कुछ देरी की गई,इसी समय कुछ बयान भी सामने आए,वे दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं हनीट्रैप मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री वर्मा ने कहा कि जांच के बाद सभी नाम एक साथ सामने लाए जाएंगे, क्योंकि यदि कुछ नाम पहले उजागर किए गए तो जांच प्रभावित की जा सकती है, क्योंकि इस मामले में कई बड़े नाम शामिल है।

 

Back to Top