क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

देश, व्यापार

आज की इस बदलती लाइफ स्टायल ने हर किसी की जेब में क्रेडिट कार्ड पहुंचा दिया है। ऐसे में आपके पास भी क्रेडिट कार्ड होगा और आप भी उसी से कई बड़े बड़े पेमेंट करते होंगे। लेकिन अब एक ऐसा नियम आया है जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है नहीं तो पेमेंट करने के बाद आप मुसीबत में पड़ सकते है। 

 

विदेश में पेमेंट करने पर रखें ध्यान

अगर आप विदेश में है और वहां किसी भी चीज को खरीदने के लिए आपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया है तो यह आपको अब महंगा पड़ेगा। सरकार ने विदेश में क्रेडिट कार्ड से लेनदेन के लिए हाल ही में फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत आप विदेश में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो 1 जुलाई से 20 प्रतिशत का टेक्स कलेक्टेड सोर्स शुल्क लगेगा।

 

आरबीआई के सहयोग से लागू किए गए इस बदलाव का उन व्यक्तियों पर प्रभाव पड़ता है जो इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करते हैं। नए नियम के मुताबिक, शिक्षा और मेडिकल को छोड़कर किसी भी विदेशी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अब 20 प्रतिशत टीसीएस लगेगा।

Back to Top