IND vs ENG 2024 में जडेजा ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

खेल

रवीन्द्र जडेजा (87), केएल राहुल (86) और यशस्वी जायववाल (80) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की अपनी पहली पारी में 436 रन का स्कोर खड़ा किया है।

रवीन्द्र जडेजा इस पारी में भले ही शतक लगाने से चूक गए हैं, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह अब टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या से आगे निकल गए हैं। रवीन्द्र जडेजा ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो छक्के लगाए।

इससे अब उनके टेस्ट क्रिकेट के 69 मैचों में 60 छक्के हो गए हैं। श्रीलंका के ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच खेलकर कुल 59 सिक्स लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने 127 लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट कॅरियर में 91 छक्के लगाए हैं।

Back to Top