जबलपुर लोकसभा सीट के लिये लगभग 24 राऊंड की होगी गिनती

मध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव के लिये 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जबलपुर लोकसभा संसदीय सीट की मतगणना एमएलबी स्कूल में होगी। इसी स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में ही सभी ईवीएम और वीवीपेट मशीन सुरक्षित रखी गयी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मॉक ड्रिल
बता दें कि मंगलवार को मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज के द्वारा मतगणना की पहली मॉक ड्रिल की गयी जिसमें डेमो ईवीएम और वीवीपेट से मतों की गिनती की गयी। जबलपुर लोकसभा सीट के लिये लगभग 24 राऊंड की गिनती होगी जिसमे प्रत्येक राऊंड मे 45 मिनिट से ज्यादा का समय लग रहा है। ऐसे में ईवीएम की गिनती पूरी होने मे देर रात हो जायेगी।

मतगणना के काम में लगेगा ज्यादा वक्त
मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने बताया कि 23 मई की सुबह से प्रारंभ होने वाली मतगणना के परिणाम देर रात तक मिल पायेंगे लेकिन शाम से रुझान मिलना प्रारंभ हो जायेंगें। निर्वाचन आयोग के द्वारा नयी गाईड लाईन जारी करने से वीवीपेट मशीन से पर्चियों के मिलान के बाद ही गिनती का दूसरा राऊंड प्रारम्भ किया जा सकेगा इस वजह से मतगणना के काम में ज्यादा वक्त लगेगा।

 

Back to Top