आईपीएल में किन कप्तानों ने अपनी टीमों को सर्वाधिक जीत दिलाई?

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने में अब केवल दो दिन बचे हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 9 अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल में किन कप्तानों ने अपनी टीमों को सर्वाधिक जीत दिलाई है। भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस पांच बार चैम्पियन बनने में सफल रही हो, लेकिन सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में महेन्द्र सिंह धोनी पहले स्थान पर है। जिन्होंने अपनी कप्तानी में सौ से अधिक मैच जीते हैं।

धोनी ने सीएसके और पुणे सुपरजाएंट की कप्तानी करते हुए 188 में से 110 मैचों में जीत हासिल की है। उन्हें 77 मैचों में हार और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। गौतम गंभीर ने 129 मैच में से 71 जीत हासिल की। जबकि 57 में हार मिली और एक मैच टाई रहा।

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 116 मैच में से 68 में जीत दिलाई। जबकि 44 हार और एक मैच टाई रहा। विराट कोहली ने आरसीबी को 125 में से केवल 55 मैचों में ही जीत दिला सके हैं। वहीं उन्हें 63 में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैच टाई और चार बेनतीजा रहे।

Back to Top