IPL 2024 में आमने-सामने होगी GT vs PBKS

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 17 गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा। यह मैच कल (गुरुवार, 04 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा। मैच में गुजरात इस सीजन की तीसरी तथा पंजाब अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटंस तथा पंजाब किंग्स की टीमों के बीच अब तक केवल 3 ही मुकाबले हुए हैं। इन तीनों मैचों में से दो मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है। जबकि एक मैच में पंजाब किंग्स की टीम विजेता रही। कल, गुरुवार को इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच यदि पंजाब किंग्स जीत लेती है, तो वह अपने आंकड़े को सुधारते हुए हार और जीत का अंतर 2-2 की बराबरी पर ला सकता है।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने 24 मार्च को मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराकर अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत की। हालांकि बादमें 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से इस टीम को हार मिली। वहीं तीसरे मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद हराया। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने इस आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में जीत दर्ज कर सीजन की शानदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद टीम को बैंगलोर तथा लखनऊ की हार का सामना करना पड़ा। क्रिकेट विशेषज्ञों और आंकड़ों के अनुसार कल होने वाले इस मैच में भी शायद गुजरात की आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी।

Back to Top