भारत और जापान की मजबूत दोस्ती विश्व के लिए शुभ संकेत

देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में जापानी पीएम योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) के साथ मुलाकात की. एशिया की दो आर्थिक महाशक्तियों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वार्ता में भारत-जापान के बीच सहयोग को बढ़ावा देने वाले विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान (Japan) को सबसे महत्व वाला भागीदार करार दिया.

तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, भारत-जापान के बीच मजबूत दोस्ती विश्व के लिए शुभ संकेत है. अपने जापानी समकक्ष से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जापान, भारत के सबसे मूल्यवान भागीदारों में से एक है. मैंने विभिन्न विषयों पर पीएम योशिहिदे सुगा के साथ एक उत्कृष्ट बैठक की, जिससे हमारे देशों के बीच सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा. एक मजबूत भारत-जापान मित्रता पूरे विश्व के लिए शुभ है.’

पीएम मोदी और उनके जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा की वाशिंगटन में एक सार्थक बैठक हुई. इसमें उन्होंने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और गति देने के तरीकों समेत कई मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जापान के साथ मित्रता को आगे बढ़ाते हुए वाशिंगटन डीसी में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम योशिहिदे सुगा की एक सार्थक बैठक हुई. दोनों नेताओँ ने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और गति देने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.’

Back to Top