सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर होगी कार्यवाही - राहुल गांधी

देश

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं। राहुल गांधी ने अब अब देश के लोगों को एक गारंटी दी है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अब देश में लोकतंत्र को लेकर एक बड़ी बात कही है।

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।

गौरतलब है कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं एक जून को सातवें चरण का मतदान होगा। चार जून को परिणाम आएगा। राहुल गांधी कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Back to Top