उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव आज, लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह

उत्तराखंड

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बार प्रदेश के 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। युवाओं से लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा। उत्तराखंड बड़ी पंचायत में चुनकर भेजेगा ‘पांच पंच’, मतदाताओं ने बनाया मन, बस आज दबाना है बटन वहीं, प्रदेश में सुबह नाै बजे तक सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवी पैट बदली गई है। 

इस दाैरान उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया। बता दें कि 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की . राज्य में 1,365 क्रिटिकल पोलिंग बूथ और 809 वलनरेबल पोलिंग बूथ चिह्नित किए गए हैं। क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जबकि वलनरेबल बूथ ऐसे हैं, जहां पिछले चुनाव में कोई हिंसात्मक घटना हुई होगी। इन पोलिंग स्टेशन पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी।

Back to Top