"आपकी हिस्सेदारी मेरी भागीदारी" : कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : भोपाल में जहां एक तरफ भाजपा अपना उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने अपने चुनावी वॉर रूम की शुरूआत भी कर दी है।

चुनावी कार्यालय का दिग्गी ने किया उद्घाटन
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भोपाल में मिंटो हॉल के सामने वाली बिल्डिंग में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ स्वामी सुबोधानंद महाराज, पूर्व राज्यपाल अज़ीज कुरैशी, सुरेश पचौरी और पी.सी. शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

19 अप्रैल को दिग्गी नामांकन करेंगे दाखिल
उद्घाटन के बाद दिग्विजय सिंह ने भोपालवासियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि दिग्गी राजा 19 अप्रैल को साधारण तरीके से बिना भीड़ भाड़ के अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दिग्गी ने कार्यकर्ताओं को आपकी हिस्सेदारी मेरी भागीदारी का नया नारा भी दिया।


शिवराज पर नर्मदा के चीरहरण का लगाया आरोप
कार्यक्रम में मौजूद स्वामी सुबोधानंद ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आमलोगों के साथ किसान और गरीब परेशान हैं। उन्होने बिना नाम लिए शिवराज सिंह चौहान पर नर्मदा के चीरहरण का आरोप भी लगाया। सुबोधानंद ने भोपाल की जनता से दिग्गी को जिताने की अपील भी की।

 

 

Back to Top