कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, पढ़िए किसको मिला कौनसा विभाग

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में लंबी चली कश्माकश के बाद आखिरकार कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया। तीन दिन चली माथापच्ची के बाद दिल्ली से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का फैसला किया गया है।  सीएम कमलनाथ ने अपने पास जनसंपर्क और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन रखा है। बाला बच्चन गृह मंत्री होंगे।

वहीं तरुण भनोत प्रदेश के नये वित्त मंत्री होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डॉ. गोविंद सिंह को राजस्व जैसा बड़ा महकमा दिया गया है। कमलेश्वर पटेल को भारी- भरकम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आवंटित किया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश की कमजोर स्थिति को देखते हुए अपने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सहारे में मप्र में निवेश बढ़ाने के लिये औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग सहित रोजगार और कौशल से जुड़े विभाग अपने पास ही रखे हैं। मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क सहित कुल 8 विभाग अपने पास रखे हैं।

मंत्री - विभाग

मुख्यमंत्री - औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसंपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी , विमानन, लोक सेव प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, अन्य विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हो।

डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ - संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग

सज्जन सिंह वर्मा - लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग

हुकुम सिंह कराड़ा - जल संसाधन विभाग

डॉ. गोविंद सिंह - सहकारिता, संसदीय कार्य विभाग

बाला बच्चन - गृह, जेल व मुख्यमंत्री से संबद्ध

आरिफ अकील - भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग

बृजेन्द्र सिंह राठौर - वाणिज्यिक कर विभाग

प्रदीप जायसवाल - खनिज साधन विभाग

लाखन सिंह यादव - पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग

तुलसी सिलावट - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

Back to Top