तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल को नहीं मिल रही इंसुलिन ? LG ने मांगी रिपोर्ट

देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों शराब नीति घोटाले को लेकर जेल में बंद हैं। जेल में बंद अरविंद केजरीवाल मीडिया की सुर्खियों में बने हैं। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। आप ने दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही है। इस पर उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) को 24 घंटे के भीतर इस दावे पर रिपोर्ट देने को कहा है। 

खबरों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में शुगर की दवाएं नहीं उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राज्यसभा  सांसद संजय सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुगर की दवाएं नहीं दी जा रही हैं।  
वहीं जेल में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खान-पान को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर शुगर को बढ़ाने वाले मीठे और दूसरे का सेवन कर रहे हैं। 


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईडी ने कोर्ट में झूठ बोला है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस मामले में ईडी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में मीठी चाय पी रहे हैं, मिठाई खा रहे हैं, ये सरासर झूठ हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से शराब नीति घोटाले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जेल में बंद हैं। 

Back to Top