छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारी से 50 हजार की लूट का मामला, पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रिटायर्ड कर्मचारी से 50 हजार की लूटपाट कर फरार हुए तीन आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में 9 मई को स्टेट बैंक से पैसा निकालकर घर जाने के दौरान दिनदहाड़े 50 हजार रुपए की लूट हुई थी। बता दें कि पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पतासाजी शुरू की तो आरोपियों की पहचान रायगढ़ जिले के कापू के नट गिरोह के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम बनाकर गिरोह के सरगना प्रमोद नट, चिंतामणि नट और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस कि पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि, यह गिरोह जांजगीर जिले के अलावा रायगढ़ जिले और कोरबा जिले में भी लूट की 6 वारदात को अंजाम दे चुके हैं, पुलिस ने लुटेरों से लूूटे हुए 50 हजार में से 21 हजार रुपए नगद और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

 

Back to Top