छत्तीसगढ़ सरकार की आरक्षण नीति का विरोध शुरू...

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बनाई नई आरक्षण नीति का विरोध शुरू हो गया है। अंबिकापुर में आरक्षण का विरोध करते हुए सवर्ण सुरक्षा मंच के बैनर तले युवाओं ने शहर में शव यात्रा निकाली। शव यात्रा स्थानीय कला केन्द्र मैदान से निकाल कर महामाया चौक तक ले जाया गया। इस आरक्षण के विरोध में खास बात यह रही कि शव यात्रा की रैली में मासूम बच्चे भी शामिल हुए, जिन्हें आरक्षण का मतलब भी नहीं मालूम।

रैली में सवर्ण समाज के लोग हुए शामिल
बहरहाल, रैली में बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग शामिल हुए और इस आरक्षण का विरोध किया। शव यात्रा को पुलिस के द्वारा बीच में ही रोकने का प्रयास किया गया, जिससे दोनों पक्षों में झूमा झटकी भी हुई, लेकिन दल के लोगों के द्वारा शव को महामाया चौक तक ले जाकर जमकर भूपेश सरकार का विरोध किया गया।

कुल 82% आरक्षण की व्यवस्था
वर्तमान में एसटी एससी ओबीसी ईडब्ल्यूएस को मिलाकर कुल 82% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। बची हुई 18 सीटें जिसमें महिला आरक्षण और दिव्यांग व भूतपूर्व सैनिक आरक्षण आदि को भी शामिल किया गया है, जिससे आरक्षण 92% तक पहुंच चुका है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की सामान्य प्रतिभा को मात्र 8% जगह मिल रही। जिसका विरोध शुरू हो गया है। वहीं इस आरक्षण को लेकर निकाली गई शवयात्रा को भी पुलिस ने नियम विरुद्ध तरीके से निकालने की बात कही है। पुलिस ने उन आंदोलनकारियों के खिलाफ इस पूरे मसले को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।

 

Back to Top