मजदूरी करने गए 15 बच्चे चेन्नई में बनाये गए बंधक, बच्चों ने वीडियो बना कर मदद की लगाई गुहार

छत्तीसगढ़

बलरामपुर : रघुनाथनागर थाना अंतर्गत पिछले 15 दिन पूर्व रोजगार के लिए चेन्नई गए 15 युवको को चेन्नई में बंधक बना लिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चो द्वारा इसकी सूचना वीडियो और ऑडियो बना कर वाट्सअप पर अपने दोस्तों को भेजा और खुद को वहाँ से छुड़ाने की अपील की। बच्चों ने उक्त वीडियो में यह भी बताया कि उन्हें यहां से जल्द से जल्द अगर नही छुड़ाया गया तो उनके जान का भी खतरा बना हुआ है।

परिजनों ने की शिकायत, कहा काफी दिनों से बंद है बच्चों का फोन
इस संबंध में उनके परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से वो अपने बच्चों से बात नही कर पा रहे हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है। जिसके बाद बच्चों के अभिभावक पुलिस को लिखित घटना की शिकायत कर बच्चों को मुक्त कराने की निवेदन पुलिस प्रशासन से की है। प्रदेश का सरहदी क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र से काफी में लोग अन्य प्रदेशों में मजदूरी के लिए पलायन करने को मजबूर है। घटना को गंभीरता से लेते हुवे जिले के SP और वाड्रफनगर SDOP ने तत्काल टीम गठित कर चेन्नई के लिए रवाना कर दिया है और परिजनों को आस्वासन भी दिया है बच्चों को जल्द से जल्द मुक्त कराकर घर लाया जाएगा।

क्षेत्र में सक्रिय दलाल कर रहे मानव तस्करी
रोजगार की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों युवा हर साल मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में जाते हैं। क्षेत्र में सक्रिय दलाल इस कार्य में लगे हैं और मोटी कमाई का लालच देकर उन्हें भेजते हैं। मानव तस्करी की शिकायत पर पुलिस ने दलालों पर शिकंजा तो कसा है परंतु इन पर कोई पाबंदी नहीं लग पाया है। ग्राम पंचायतों के पास कोई भी पंजी नहीं है जिससे दूसरे राज्य में पलायन करने वाले लोगों का नाम दर्ज हो मानव तस्कर इसी का फायदा उठाकर नवयुवकों को बाहर भेजते हैं और उनके जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। अच्छी नौकरी या ज्यादा पैसे के लालच में लोग बाहर जाने को मजबूर हैं तथा वहां जाकर बंधुआ मजदूर बना लिया जा रहा है।

Back to Top