एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हाईकोर्ट के वकील

मध्यप्रदेश

इंदौर : एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर आज एक बार फिर हाईकोर्ट के वकील काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने के बाद इंदौर में हाईकोर्ट वकीलों ने सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख भी दी।

वकील प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करने की मांग
बता दें कि मप्र हाईकोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर इंदौर खंडपीठ में भी प्रतिवाद दिवस मनाया गया और वकील प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करने की मांग की गई। इस दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की अपील पर बार के सदस्य सड़क पर ट्रैफिक की कमान संभालते भी नजर आए।

यातायात के मामले में इंदौर शहर को नंबर 1 बनाने की कवायद
वकीलों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करने की शपथ ली। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश भटनागर के मुताबिक स्वच्छता में नम्बर वन बनने वाला इंदौर शहर यातायात के मामले में भी नम्बर 1 बन सके इसलिए ये कवायद की गई।

एसपी महेंद्र जैन के मुताबिक
वहीं एसपी महेंद्र जैन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब शहर के जिम्मेदार लोग यातायात को व्यवस्थित करने में आगे आ रहे हैं, बेहतर इंदौर सुरक्षित इंदौर की तर्ज पर जल्द ही इंदौर ट्रैफिक के मामले में सुव्यवस्थित रूप से नजर आएगा।

 

Back to Top