लोकसभा में पेपर लीक के खिलाफ बिल पास, दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल और 1 करोड़ जुर्माना

देश

देश के कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन बढ़ती घटनाओं को देख सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब लोकसभा में पेपर लीक के खिलाफ बिल पास हो गया है। सरकार ने इस बिल को सोमवार को सदन में पेश किया था। यह बिल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के दोषियों को दंडित करने के लिए लाया गया नया विधेयक है।

 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसमें स्कूल परीक्षा से लेकर, कॉलेज परीक्षा और सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी शामिल है। इस बिल में दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त प्रावधान लागू किए गए हैं। दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

 

 

अब इस विधेयक को उच्च सदन में पेश किया जाएगा और फिर राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। पेपर लीक के खिलाफ यह बिल उन छात्रों के लिए राहत है जो मेहनत करते है और आखिरी में वो पेपर लीक होने की वजह से परीक्षाओं से वंचित रह जाते है। 

Back to Top