सोने-चांदी की कीमत में तगड़ा उछाल...

उत्तर प्रदेश, व्यापार

अगर आप सोना और चांदी खरीदने जा रहे हैं तो एक बार इसके रेट्स जरूर पता कर लें,क्योंकि बीते कुछ दिनों से सोने के दाम में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी देखी गई है और यह 70 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच, यूपी सर्राफा बाजार में 05 अप्रैल को सोना-चांदी की लेटेस्ट रेट्स जारी हो गई हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में कीमती आभूषण के भाव में जोरदार की तेजी आई है। सोना जहां 600 रुपए उछला तो वहीं चांदी 1000 रुपए तेज हुई है। ऐसे में अगर आप सोना चांदी बाजार से लेने जा रहे हैं तो एक बार अपने शहर के भाव पता कर लें कि आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है.

लखनऊ सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 600 रुपए महंगा हुआ है। इसके बाद यह 70,620 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 500 रुपये उछला है और यह 64,750 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले गुरुवार को 24 कैरेट सोना 760 रुपये तेज होकर 70,020 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, 22 कैरेट सोना 750 रुपये महंगा होकर 64,250 रुपये 10 ग्राम पर था.

लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी आज भी महंगी हुई है। चांदी 1000 रुपये किलो उछली है और यह बढ़कर 82 हजार रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले गुरुवार को चांदी 2000 रुपए उछली थी और यह 81 हजार रुपये किलो पर कारोबार किया था। बता दें कि शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार सिल्वर के भाव बढ़ रहे हैं। जिसके बाद यह 82 हजार रुपए पर पहुंच गई है.

Back to Top