भारत सरकार ने अभी तक Air India पर कोई फैसला नहीं लिया : पीयूष गोयल

व्यापार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार ने अभी तक Air India पर कोई फैसला नहीं लिया है और एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए अंतिम विजेता का चयन तय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने प्रेस वालों से कहा कि, ''मैं एक दिन पहले से दुबई में हूं और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई फैसला हुआ है। बेशक बोलियां आमंत्रित की गई थीं और इनका मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा और नियत समय में किया जाता है।'


केंद्र ने अब तक किसी वित्तीय बोली को मंजूरी नहीं दी
पियूष गोयल ने कहा कि बोलियों के मूल्यांकन के लिए एक पूरी तरह से निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके जरिए अंतिम विजेता का चयन किया जाएगा। बता दें कि गोयल उन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिनमें कहा गया था कि TATA का नाम कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में सामने आया है। सरकार की ओर से निजीकरण का दायित्य संभालने वाले निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि बकेंद्र ने अब तक एयर इंडिया के लिए किसी वित्तीय बोली को स्वीकृति नहीं दी है।


वित्तीय बोलियों को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'एयर इंडिया के विनिवेश के मामले में भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं। मीडिया को सरकार के फैसले के संबंध में सूचित किया जाएगा।'

Back to Top