देशभर में रविवार के मुकाबले आज फिर कम हुए 3 हजार कोरोना मरीज

देश

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से कम हुए हैं। रविवार की तुलना में आज सोमवार को फिर से करीब 3 हजार केस कम मिले हैं। रविवार को कुल 41,157 नए मामले सामने आए वहीं आज सोमवार को बीते 24 घंटे में 38,164 नए रोगी मिले हैं। पिछले एक ही दिन में करीब 499 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 38,660 लोगों को रिकवर किया गया है।

कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,21,665
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक कोरोना वायरस से करीब 4,14,108 लोगों ने दम तोड़ दिया है। देशभर में अभी भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,21,665 है।

कोरोना वायरस से कुल 3,03,08,456 लोग रिकवर
देशभर में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,03,08,456 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। वहीं अभी तक देशभर में कुल 40,64,81,493 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Back to Top